पैसा कमाउने यो नौलो तरिका
Updated on: Tuesday, March 19, 2013
पैसे कमाने का यह सबसे अनूठा तरीका है। इस खबर को पढ़ कर शायद आप भी हमसे सहमत हो जाएं।
कर्ज चुकाने के लिए शुरू किये गए अपने इस अनोखे व्यवसाय से केम्ब्रिज विश्वविद्यालय के दो विद्यार्थी पिछले 157 दिनों में 31000 पाउंड से ज्यादा की रकम कमा चुके हैं। 22 वर्षीय इन दोनों विद्यार्थियों के नाम हैं एड मोयस और रोज हार्पर।
अब जरा इनके अनूठे बिजनेस के बारे में भी सुन लीजिए। इन दोनों ने ही अपने चेहरे को विज्ञापन बोर्ड की तरह बेचना शुरू कर दिया है। कंपनियां एक पूरे दिन के लिए इनके चेहरे पर अपने विज्ञापन पेंट करवाती हैं और ये फिर ये दोनों चलते-फिरते विज्ञापन बोर्ड बन जाते हैं। अगले दिन फिर नई कंपनी, नया विज्ञापन।
हाम्रो फेसबुक पेज लाइक गर्नुहोस
Tags:
0 comments